Categories
Open-Letter

HALLEY’s COMET☄️

My Dearest Sushant Sir,

Do You Know Why I Call You a “HALLEY’s COMET”, Because You Are A Genius Which is Not Often Seen On Our Earth, Just Like A Halley’s Comet. You Are A Legend With A Heart Of Pure Gold. You Are My One And Only Idol. You Are My Inspiration And You Inspired Me A Lot. You Made Me Realize That The Happiness Which I Will Get From Fulfilling My Dreams, By Loving My Dreams And Living My Dreams Will Be Amazing. You Also Made Me Realize That Success Has No Short-Cut, If You Are Hardworking, You Will Definitely Get Success. You Are A Live Example Of This. You Know Sushant Sir, I Don’t know How To Write A Poetry, I Tried And Tried But I Failed To Write A Poetry, But After You Bid Last Adieu To This World, I Got The Biggest Shock Of My Life. And When I Was Sitting And I was thinking and Remembering You Then I Tried Once Again To Write A Poetry, But This Time I Wrote With All My Heart Out, And Then I Have Succeeded. And I Wrote My First Poem For You.

The Title Of My Poem Is:

आज हमने अपना एक अनमोल रत्न खो दिया,
धरती का चमकता सितारा वापस आसमान में चमकने चला गया|

Here Is My Poem:
•वो आया था धरती पर चमकता हुआ,
आखों में चमक लेकर, एक नन्हें बच्चे की तरह रोता हुआ|
वो था उसकी माँ का राज दुलारा,
आखों का तारा, सबसे प्यारा|
आज हमने अपना एक अनमोल रत्न खो दिया,
धरती का चमकता सितारा वापस आसमान में चमकने चला गया|
•जब वो सितारा धीरे-धीरे बड़ा होने लगा,
तब उसने अपनी प्रतिभा से सबको अचंभित कर दिया|
और डंके की चोट पर पूरी दुनिया से कह दिया,
कि पूरी दुनिया देखती रह जाएगी, जब मैं चमकूंगा|
आज हमने अपना एक अनमोल रत्न खो दिया,
धरती का चमकता सितारा वापस आसमान में चमकने चला गया|
•उसके सपने थे ऐसे, दुनिया को लगे पागल जेसे,
उसकी आँखे थी सागर जैसी, उनमें सपने थे लहरों जैसे|
उसको अपने सपनों से प्यार था,
इसलिए उन्हें पूरा करने का उसमें उत्साह था|
आज हमने अपना एक अनमोल रत्न खो दिया,
धरती का चमकता सितारा वापस आसमान में चमकने चला गया|
•फिर एक दिन एसा आया, जब उस पर मुसिबतों का पहाड़ टूट पड़ा,
उसकी माँ ने इस दुनिया को बाय-बाय कह दिया,
उसका दिल टूट गया, वो माँ-माँ कहता रोता हुआ पीछे छूट गया|
उसकी माँ उसका हौंसला, उसकी हिम्मत थी, इसी हौंसले और हिम्मत पर उसने अपनी आगे की जिंदगी जीने का निश्चय किया|
आज हमने अपना एक अनमोल रत्न खो दिया,
धरती का चमकता सितारा वापस आसमान में चमकने चला गया|
•वो आया था मुंबई, आंखों में सपने और दिल में जज़्बात लेकर,
अपने सपनों को पूरा करने का इरादा लेकर|
वो आया था मुंबई, पूरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाने,
अपनी प्रतिभा से पूरी दुनिया में रोशनी लाने|
आज हमने अपना एक अनमोल रत्न खो दिया,
धरती का चमकता सितारा वापस आसमान में चमकने चला गया|
•पर उसे क्या पता था कि मुंबई मायानगरी है,
यहाँ सपने पूरे होते नहीं, टूट जाते हैं|
उसके साथ भी ऐसा ही हुआ, मायानगरी उसके सपने खा गई,
उसके जज़्बात खा गई, उसका सब कुछ खा गई,
उसका दिल खा गई, उसकी जिंदगी और उसको भी निगल गई|
आज हमने अपना एक अनमोल रत्न खो दिया,
धरती का चमकता सितारा वापस आसमान में चमकने चला गया|
•वो सितारा हमेशा जिंदा रहेगा,
वो सितारा था है और हमेशा रहेगा|
वो एक अनमोल हीरा था है और रहेगा,
जिसे खोने का दु:ख हमें हमेशा रहेगा|
आज हमने अपना एक अनमोल रत्न खो दिया,
धरती का चमकता सितारा वापस आसमान में चमकने चला गया|
आज हमने अपना एक अनमोल रत्न खो दिया,
धरती का चमकता सितारा वापस आसमान में चमकने चला गया|
आज हमने अपना एक अनमोल रत्न खो दिया,
धरती का चमकता सितारा वापस आसमान में चमकने चला गया|

Written By: Me (Aditi Chourasia)
Sushant Sir Please Come Back, I Miss You Soo Much.
I Love You Soo Much Sushant Sir.
Thank you
Your Die Hard Fan
Aditi Chourasia.

Reply with what you felt about this post and our Polymath: